समय का कीमत
जब कोई इंसान 100 साल जीवित रहता है तब वह इंसान अपने जीवन के 24 साल सोने में निकाल देता है और 11 साल टीवी देखने में सोशल मीडिया पर समय वेस्ट करने में और दोस्तों के साथ निकाल देता है बाकी बचे 75 जिसमें शुरुआत के 15 साल तक स्कूल जाने में कालेज् जाने में खेलने कूदने में निकल जाते हैं आपको पता है ताश के 52 पत्ते खेल में बराबर सबको बांटे जाते हैं लेकिन उस खेल में जो माहिर होता है वही जीत पाता है वैसे ही दुनिया में सब को 24 घंटे बराबर दिए गए हैं लेकिन कुछ लोग 24 घंटे को दिन रात एक कर के अपने सपने को पूरा कर लेते हैं और कुछ लोग इसे 24 घंटे में बस रोते रहते हैं कि समय नहीं है रेत को चाहे जितने ही कस कर मुट्ठी में पकड़ लो वह हाथ से फिसल ही जाती है ठीक वैसे ही समय भी निकलता जाता है जिस समय आप गुजरे हुए वक्त पर अफसोस कर रहे होते हैं याद रखिए उस समय भी वक्त गुजर ही रहा होता है हम सोचते रह जाते हैं कि जब सही समय आएगा तो यह करेंगे वह करेंगे लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वक्त कभी नहीं आता है वक्त केवल जाता है और सही समय कभी खुद से नहीं आता उसे लाना पड़ता है अभी जो समय चल रहा है , वहीं सर्वश्र...