समय का कीमत
आपको पता है ताश के 52 पत्ते खेल में बराबर सबको बांटे जाते हैं लेकिन उस खेल में जो माहिर होता है वही जीत पाता है वैसे ही दुनिया में सब को 24 घंटे बराबर दिए गए हैं लेकिन कुछ लोग 24 घंटे को दिन रात एक कर के अपने सपने को पूरा कर लेते हैं और कुछ लोग इसे 24 घंटे में बस रोते रहते हैं कि समय नहीं है
रेत को चाहे जितने ही कस कर मुट्ठी में पकड़ लो वह हाथ से फिसल ही जाती है ठीक वैसे ही समय भी निकलता जाता है जिस समय आप गुजरे हुए वक्त पर अफसोस कर रहे होते हैं याद रखिए उस समय भी वक्त गुजर ही रहा होता है हम सोचते रह जाते हैं कि जब सही समय आएगा तो यह करेंगे वह करेंगे लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वक्त कभी नहीं आता है वक्त केवल जाता है और सही समय कभी खुद से नहीं आता उसे लाना पड़ता है
अभी जो समय चल रहा है , वहीं सर्वश्रेष्ठ है
अगर तुमने सही समय का इंतजार किया तो यह समय भी लौटकर नहीं आएगा और रह जाएगा केवल अफसोस काश काश मैंने उस समय सही निर्णय लिया होता सही शुरुआत की होती तो आज शायद जिंदगी कुछ और होती है
जब जागो तब सवेरा यह एक मामूली से कहावत है लेकिन जो इसका मतलब समझ गया उसकी जिंदगी बदल जाती है
किसी ने क्या खूब कहा है
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए
लेकिन जिंदगी फिर नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए
तो यह अफसोस कैसा यह घबराहट कैसी है आज से अभी से एक
शुरुआत करो
अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हो जाओ
जैसे गलत चीज में पैसा लगाने से पैसा डूब जाता है
वैसे ही गलत कामों में समय लगाने पर वह इंसान ही डूब जाता है
चाहे क्लास का टॉपर हो चाहे यूपीएससी में ताप करने वाला छात्र हो या एक करोड़पति बिजनेसमैन हो
सबके पास वही 24 घंटे हैं सबकी जिंदगी में वही परेशानियां है या शायद उनकी जिंदगी में तुम्हारी जिंदगी से ज्यादा परेशानियां होंगी लेकिन जब वह कर सकते हैं तो तुम क्यों नहीं क्या कमी है तुम में क्या तुम एक मामूली से जिंदगी काटने के लिए पैदा हुए हो
क्या तुम अफसोस करने के लिए इस दुनिया में हो
क्या तुम किसी की उम्मीद नहीं हो
क्या तुम किसी की प्रेरणा नहीं बन सकते
अरे चींटी से मेहनत करना सीखो
बकुले से तरकीब लेना सीखो
मकड़ी से कारीगरी सीखो
लक्ष्य को पाने के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करो
क्योंकि संघर्ष ही जीवन है
अपनी जिंदगी के किसी भी दिन को मत कोसो क्योंकि अच्छा दिन खुशियां लाता है और बुरा दिन अनुभव💪🏻
और एक सफल जिंदगी के लिए यह दोनों बहुत जरूरी है अगर यह स्टोरी आपको थोड़ा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट जरूर करिएगा
🙏🏻जय हिंद जय भारत🙏🏻
Comments
Post a Comment